Pulwama aatanki hamla
नमस्कार स्वागत है। जम्मू कश्मीर के अवंतीपुरा पुलवाबा में हाल फिलहाल के इतिहास का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ ,जिसमे लगभग 40 जवानों के घायल और इतनी ही संख्या में जवानों के शहीद होने की खबर है। इस हमले को अंजाम भारी मात्रा में कार से भरे rdx को विस्फोट करके दिया गया। धमाका इतना भयानक था कि चारो तरफ गाड़ियों ,मसीनो ,और खून से लथपथ हमारे देश के नोजबान सिपाहियों के शव बिखरे पड़े थे।ये तस्वीरें इतनी भयानक थी की इन्हें देख इंसानी रूह कांप जाए। और इन्हें देखना आप के लिए आसान न हो । ऐसा माना जाता है कि 2016 मैं हुए उरी हमले के बाद अभी तक का सबसे बड़ा हमला यही है। जो की बहुत ही शर्मनाक और कायरतापूर्ण है। श्री नगर से 20 km की दूरी पर स्थित अवंतीपुरा पुलवाबा में ये हमला हुआ । ऐसा कहा जा रहा है कि लगभग 2500 CRPF के जवानो का काफिला जिसमे लगभग 70 गाड़ियां थी अपने कैम्प बेस की तरफ जा रही थी ।तभी अचानक हाई वे पर एक स्कार्पियो जिसमे विस्फोट भरा हुआ था इस काफिले से आकर टकराई और इतना भीषण बिस्फोट कर चारो तरफ कोहराम मचा देती हें। ये विस्फोट इतना भयंकर था कि चारो तरफ समस्त चीजे छिन्न भिन...