Pulwama aatanki hamla
नमस्कार
स्वागत है।
जम्मू कश्मीर के अवंतीपुरा पुलवाबा में हाल फिलहाल के इतिहास का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ ,जिसमे लगभग 40 जवानों के घायल और इतनी ही संख्या में जवानों के शहीद होने की खबर है। इस हमले को अंजाम भारी मात्रा में कार से भरे rdx को विस्फोट करके दिया गया। धमाका इतना भयानक था कि चारो तरफ गाड़ियों ,मसीनो ,और खून से लथपथ हमारे देश के नोजबान सिपाहियों के शव बिखरे पड़े थे।ये तस्वीरें इतनी भयानक थी की इन्हें देख इंसानी रूह कांप जाए। और इन्हें देखना आप के लिए आसान न हो ।
ऐसा माना जाता है कि 2016 मैं हुए उरी हमले के बाद अभी तक का सबसे बड़ा हमला यही है। जो की बहुत ही शर्मनाक और कायरतापूर्ण है। श्री नगर से 20 km की दूरी पर स्थित अवंतीपुरा पुलवाबा में ये हमला हुआ । ऐसा कहा जा रहा है कि लगभग 2500 CRPF के जवानो का काफिला जिसमे लगभग 70 गाड़ियां थी अपने कैम्प बेस की तरफ जा रही थी ।तभी अचानक हाई वे पर एक स्कार्पियो जिसमे विस्फोट भरा हुआ था इस काफिले से आकर टकराई और इतना भीषण बिस्फोट कर चारो तरफ कोहराम मचा देती हें।
ये विस्फोट इतना भयंकर था कि चारो तरफ समस्त चीजे छिन्न भिन्न हो जाती है। और कायरता पूर्ण ये घटना देश को दुःख से परिपूर्ण करने वाले हादसे का रूप ले लेती हैं। जिसमे लगभग 40 से भी अधिक हमारे देश के रियल हीरो देश के संरक्छक शहीद हो जाते है।
ऐसी घटनाएं उन कायर नपुंसको द्वारा की जाती है जो धर्म के नाम पर समाज मैं जहर उगलने का कार्य करते है।
वैसे तो इस तरह के काफिले जब भी निकलते है तो सुरच्छा के सारे पुख्ता इंतजाम होते है । हर हाईवे चुंगीयो पर चेककिंग्स की जाती है, संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जाती है। लेकिन इस सब के बावजूद भी इतना बड़ा हादसा होना कहीं न कहीं घर के विभीषण की और संकेत करता है।
यू ही नहीं बुझ गया चिराग कई घरों का,
गद्दारो की भीड़ में कोई अपना जरूर होगा।
ये कलयुगी विभीषण तो सही और गलत का फर्क समझना ही भूल गए।
इतना बड़ा धमाका और उसके बाद फायरिंग जाहिर है आतंकी आसपास घात लगाकर छिपे होंगे।तभी उन्होंने इस तरह की कायराना हरकत को अंजाम दिया होगा।
ऐसा कहा जा रहा है कि इस हमले की जिम्मेदारी आदिल अहमद नामक आतंकी ने ली जो जैसेफ मोहम्मद नामक आतंकी संघठन का आतंकी है।
इस हमले से पहले 2016 मैं 19 जवान उरी हमले में सहीद हुए थे। इतना बड़ा हमला काफी समय बाद हुआ है लेकिन ये बड़ा ही दुखद है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह , pm मोदी आदि ने हमले को दुखद बताया और इसकी जांच और इसका मुहतोड़ जवाब देने की बात कही है।
कहने से कुछ नही होता मोदी जी इन्हें दुबारा से सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है। हमें इन्तजार है दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक का जिससे इन आतंकियों की कमर न टूटे बल्कि ये पूरी तरह नष्ट हो जाए।
हमले में हुए शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि और शत शत नमन।
स्वागत है।
जम्मू कश्मीर के अवंतीपुरा पुलवाबा में हाल फिलहाल के इतिहास का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ ,जिसमे लगभग 40 जवानों के घायल और इतनी ही संख्या में जवानों के शहीद होने की खबर है। इस हमले को अंजाम भारी मात्रा में कार से भरे rdx को विस्फोट करके दिया गया। धमाका इतना भयानक था कि चारो तरफ गाड़ियों ,मसीनो ,और खून से लथपथ हमारे देश के नोजबान सिपाहियों के शव बिखरे पड़े थे।ये तस्वीरें इतनी भयानक थी की इन्हें देख इंसानी रूह कांप जाए। और इन्हें देखना आप के लिए आसान न हो ।
ऐसा माना जाता है कि 2016 मैं हुए उरी हमले के बाद अभी तक का सबसे बड़ा हमला यही है। जो की बहुत ही शर्मनाक और कायरतापूर्ण है। श्री नगर से 20 km की दूरी पर स्थित अवंतीपुरा पुलवाबा में ये हमला हुआ । ऐसा कहा जा रहा है कि लगभग 2500 CRPF के जवानो का काफिला जिसमे लगभग 70 गाड़ियां थी अपने कैम्प बेस की तरफ जा रही थी ।तभी अचानक हाई वे पर एक स्कार्पियो जिसमे विस्फोट भरा हुआ था इस काफिले से आकर टकराई और इतना भीषण बिस्फोट कर चारो तरफ कोहराम मचा देती हें।
ये विस्फोट इतना भयंकर था कि चारो तरफ समस्त चीजे छिन्न भिन्न हो जाती है। और कायरता पूर्ण ये घटना देश को दुःख से परिपूर्ण करने वाले हादसे का रूप ले लेती हैं। जिसमे लगभग 40 से भी अधिक हमारे देश के रियल हीरो देश के संरक्छक शहीद हो जाते है।
ऐसी घटनाएं उन कायर नपुंसको द्वारा की जाती है जो धर्म के नाम पर समाज मैं जहर उगलने का कार्य करते है।
वैसे तो इस तरह के काफिले जब भी निकलते है तो सुरच्छा के सारे पुख्ता इंतजाम होते है । हर हाईवे चुंगीयो पर चेककिंग्स की जाती है, संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जाती है। लेकिन इस सब के बावजूद भी इतना बड़ा हादसा होना कहीं न कहीं घर के विभीषण की और संकेत करता है।
यू ही नहीं बुझ गया चिराग कई घरों का,
गद्दारो की भीड़ में कोई अपना जरूर होगा।
ये कलयुगी विभीषण तो सही और गलत का फर्क समझना ही भूल गए।
इतना बड़ा धमाका और उसके बाद फायरिंग जाहिर है आतंकी आसपास घात लगाकर छिपे होंगे।तभी उन्होंने इस तरह की कायराना हरकत को अंजाम दिया होगा।
ऐसा कहा जा रहा है कि इस हमले की जिम्मेदारी आदिल अहमद नामक आतंकी ने ली जो जैसेफ मोहम्मद नामक आतंकी संघठन का आतंकी है।
इस हमले से पहले 2016 मैं 19 जवान उरी हमले में सहीद हुए थे। इतना बड़ा हमला काफी समय बाद हुआ है लेकिन ये बड़ा ही दुखद है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह , pm मोदी आदि ने हमले को दुखद बताया और इसकी जांच और इसका मुहतोड़ जवाब देने की बात कही है।
कहने से कुछ नही होता मोदी जी इन्हें दुबारा से सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है। हमें इन्तजार है दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक का जिससे इन आतंकियों की कमर न टूटे बल्कि ये पूरी तरह नष्ट हो जाए।
हमले में हुए शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि और शत शत नमन।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें